| | | | | |

वाहनों के बंगाल में प्रवेश पर लगी रोक से चालक परेशान, झारखंड में मासस ने बंगाल से आने वाले वाहनों को रोका ।

Spread the love

धनबाद :- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर झारखंड-बंगाल सीमा मैथन बॉर्डर को सील कर दिया गया है। जिसके कारण बंगाल व झारखंड को जोड़ने वाली मुख्य राष्ट्रीय मार्ग दिल्ली कोलकाता एन एच 2 पर मालवाहक वाहनों की करीब 20 किलो मीटर लंबी कतार लग गई है।ऐसी परिस्थिति में वाहको चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि मैथन डैम और पंचेत डैम से पानी छोड़ जाने के बाद पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति बन गई है, जिसके वजह से बंगाल सरकार ने अपने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी तरह के झारखंड से आने वाली मालवाहक वाहन को बंगाल में प्रवेश नहीं होने देना है.

 

वाहनों की आवाजाही रोकने के पीछे माना जा रहा डैम का पानी छोड़ना

बाढ़ के हालात को देखते हुए पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल-झारखंड सीमा को सील करने का आदेश दिया है. दोनों राज्यों के बॉर्डर को सील किए जाने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर बंगाल जाने वाली गाड़ियों के लिए दिक्कत हो रही है.झारखंड में लगातार हुए तीन दिन की मूसलाधार बारिश के कारण डैमों का जलस्तर बढ़ जाने से मैथन व पंचेत डैम का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया था.अन्य डैमों में भारी मात्रा में जल जमाव हुआ.डैमों की सुरक्षा को ध्यान में रख केन्द्रीय जल आयोग व डीवीसी के एमआरओ विभाग को मैथन व पंचेत डैम से पानी छोड़ना पड़ा. पानी छोड़ने के कारण पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.इसे देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने झारखंड पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. जिसके परिणाम स्वरूप बंगाल में वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

कम से कम चालकों की बढ़ी परेशानी

 

बॉर्डर सील किए जाने बाद सीमा पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. हालांकि, बंगाल से आने वाले वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं हो रही है, जबकि झारखंड से आने वाले वाहनों को बंगाल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा, जिससे उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.ट्रक चालकों का कहना है कि आचनक झारखंड से आने वाले वाहनों को बंगाल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा। जिससे उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।कच्चे समान ट्रक में लोड है जिसे समय पर गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचाया गया तो खराब हो जायेंगे.उन्हें भारी नुकसान चुकाना पड़ सकता है।

*समस्या का जल्द समाधान करा लेने का जिला प्रशासन कर रही दावा* 

 

निरसा के बीडीओ ने स्थिति का जायजा लिया और कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार से बात की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने सरकार से अपील की है कि यातायात में सुगमता लाई जाए ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

बंगाल सरकार के अधिकारी ने कहा कि झारखंड से पश्चिम बंगाल प्रवेश करने वाली वाहनों को रोकने का आदेश मिला है। वह निर्देश का पालन कर रहे है। हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्या आदेश दिया है इस सवाल पर कोई स्पष्ट जवाब नही दिए गए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *