धनबाद के बेटे ने बढ़ाया मान: RPF CIB में तैनात प्रधान आरक्षी फूलचंद महतो के पुत्र देव कुमार ने NEET 2025 में हासिल की शानदार सफलता
DHANBAD NEWS
धनबाद: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के CIB विभाग में कार्यरत प्रधान आरक्षी फूलचंद महतो के बेटे देव कुमार ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2025 में शानदार सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
देव कुमार ने NEET परीक्षा में कुल 548 अंक प्राप्त करते हुए 99.39 प्रतिशत स्कोर किया है, जो मेडिकल प्रवेश परीक्षा में एक अत्यंत प्रतिष्ठित उपलब्धि मानी जाती है। उनकी अखिल भारतीय रैंक (All India Rank) 5742 है, जबकि श्रेणी (OBC-NCL – Central List) के तहत उनकी रैंक 13330 है। देव की इस सफलता ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे इलाके में गर्व की लहर दौड़ा दी है।
विषयवार प्रतिशत:
भौतिकी (Physics): 99.05
रसायन विज्ञान (Chemistry): 99.78
जीवविज्ञान (Biology): 96.87
देव कुमार के पिता फूलचंद महतो वर्तमान में RPF के CIB (क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच) विभाग में प्रधान आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं। बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले देव ने कठिन परिश्रम और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि यदि संकल्प दृढ़ हो तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।
देव की माता शिला देवी ने बेटे की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि “देव शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रहा है। उसने दिन-रात मेहनत की और आज उसका सपना पूरा हुआ।”
NEET परीक्षा के परिणाम की घोषणा 14 जून 2025 को की गई थी।
इस शानदार उपलब्धि पर देव कुमार को उनके विद्यालय, शिक्षकों, दोस्तों और परिजनों की ओर से बधाइयों का तांता लग गया है।
धनबाद सहित पूरे झारखंड के लिए देव की यह सफलता प्रेरणा का स्रोत बन गई है।