शटडाउन के बावजूद मेंडेज कर्मी करंट की चपेट में आया, गंभीर हालत में SNMMCH में भर्ती
धनबाद: बिजली विभाग के मेंडेज कर्मी विजय कर्मकार मंगलवार को ड्यूटी के दौरान करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। हादसा बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बिजली पोल पर मरम्मत कार्य के दौरान हुआ। आनन-फानन में उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
शटडाउन लेने के बाद भी बिजली प्रवाह चालू होने का आरोप
घटना को लेकर परिजनों और सहकर्मियों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। परिजनों ने बताया कि विजय कर्मकार ने उचित प्रक्रिया के तहत शटडाउन लेकर बिजली पोल पर मरम्मती कार्य शुरू किया था। लेकिन इसके बावजूद बिजली प्रवाह कैसे चालू हो गया, यह एक बड़ा सवाल है। हादसे के बाद ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की बात भी सामने आई है।
सहकर्मी ने किया रेस्क्यू, मौके पर मची अफरातफरी
विजय कर्मकार के सहकर्मी और मेंडेज कर्मी ने बताया कि उन्हें जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, वे तत्काल घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचने पर देखा कि ट्रांसफॉर्मर में आग लगी हुई थी और विजय कर्मकार बिजली पोल पर झुलसे हुए लटके हुए थे। उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से पोल पर चढ़कर विजय को नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया।
जांच और जवाबदेही की मांग
घटना के बाद बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। मेंडेज कर्मियों और विजय के परिजनों ने मांग की है कि यह स्पष्ट किया जाए कि शटडाउन के बावजूद बिजली सप्लाई कैसे बहाल हो गई। इस घटना को लापरवाही बताते हुए जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
अस्पताल में इलाज जारी
विजय कर्मकार की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की विशेष टीम उनकी निगरानी में लगी है। परिवारजन अस्पताल में मौजूद हैं और स्थिति को लेकर चिंतित हैं।