मॉडर्न पेंटाथलॉन के विजेताओं को उपायुक्त ने किया सम्मानित
धनबाद: उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले धनबाद के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने सम्मानित किया। मॉडर्न पेंटाथलॉन में पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाने वाले अनु कुमार, तनु कुमारी और प्रेम कुमार महतो को उपायुक्त ने शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर उपायुक्त ने खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकें।
सम्मान समारोह में जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, प्रशिक्षक जयराम भगत, तरुण मुखिया, शिवा कुमार महतो, डीएससी रिंकू गुप्ता और कोच नमिता टुडू सहित खिलाड़ियों के माता-पिता भी उपस्थित रहे।
इससे पहले जिला खेल पदाधिकारी ने अपने कार्यालय में खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने भी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।