उपायुक्त ने दिए निर्देश: जिले की सीवरेज परियोजनाएं तय समय सीमा में हों पूरी
उपायुक्त ने दिए निर्देश: जिले की सीवरेज परियोजनाएं तय समय सीमा में हों पूरी
पांडरकनाली, रामपुर, परसबनिया और पेटिया परियोजनाओं की हुई समीक्षा
धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने आज जिले में चल रही विभिन्न सीवरेज परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पांडरकनाली, रामपुर, परसबनिया एवं पेटिया क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं पर विशेष रूप से फोकस किया और कार्य की वर्तमान स्थिति का विस्तृत अवलोकन किया।
समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजनाओं से संबंधित समस्याओं का शांतिपूर्ण और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण किया जा सके। उन्होंने अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी बलियापुर को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे स्थानीय स्तर पर उत्पन्न होने वाली अड़चनों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाएं।
उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि सीवरेज परियोजनाएं शहरी स्वच्छता और जनस्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इनके समय पर पूरा होने से नागरिकों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं प्राप्त होंगी तथा जलजमाव, गंदगी और बीमारियों से राहत मिलेगी।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। साथ ही, ठेकेदारों और कार्य एजेंसियों से समन्वय बनाकर कार्य की रफ्तार में तेजी लाई जाए।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पलीवाल, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, एवं सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि जनता को बुनियादी सुविधाएं सुचारु रूप से उपलब्ध कराई जाएं, और इसके लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर कार्य करना होगा।
यह समीक्षा बैठक जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि जिले का आधारभूत ढांचा सुदृढ़ हो और नागरिकों को एक साफ-सुथरा व स्वास्थ्यकर वातावरण प्राप्त हो।