| | | |

रिम्स में डेंटल ओटी की सुविधा, अब जटिल सर्जरी होगी संभव

Spread the love

रांची: राज्यवासियों के लिए रिम्स से एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। रिम्स (RIMS) के डेंटल कॉलेज में अब जटिल और गंभीर सर्जरी की सुविधा शुरू होने जा रही है। डेंटल विभाग में आधुनिक ऑपरेशन थिएटर (OT) तैयार कर लिया गया है और मशीनों की खरीद प्रक्रिया भी तेज़ी से जारी है।

रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने जानकारी दी कि डेंटल ओटी पूरी तरह से बनकर तैयार है। मशीनों की खरीद जेम (GEM) पोर्टल के माध्यम से की जा रही है और उम्मीद है कि एक महीने के भीतर सारी मशीनें इंस्टॉल हो जाएंगी।

नई सुविधा के शुरू हो जाने से अब डेंटल ट्रॉमा, कटे होंठ (Cleft Lip), कटे तालु (Cleft Palate) और अन्य मैक्सीलोफेशियल सर्जरी (Maxillofacial Surgery) रिम्स में ही संभव हो सकेगी। अब तक ऐसे मामलों के लिए ENT ओटी पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे सर्जरी में देरी होती थी या मरीजों को बाहर रेफर करना पड़ता था। लेकिन डेंटल ओटी शुरू होने के बाद यह परेशानी खत्म हो जाएगी।

डॉ. रंजन ने बताया कि डेंटल इमरजेंसी के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। ओटी के साथ इमरजेंसी मामलों को तत्काल अटेंड करने के लिए डॉक्टरों की टीम और स्टाफ भी तैनात किए जाएंगे।

इस सुविधा से खास तौर पर एक्सीडेंट में घायल मरीजों, जबड़े और चेहरे की चोटों से जूझ रहे लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा। यह पहल राज्य में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर – राज्य में ही मिलेगी उन्नत ओरल सर्जरी की सुविधा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *