रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज धनबाद में,सुरक्षा के चॉक चौबंध व्यवस्था, वाहनों का मार्ग बदला
धनबाद(झारखंड ) भारतीय जनता पार्टी के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल (पूर्वी) की परिवर्तन यात्रा का समापन आज धनबाद में होगा। इस परिवर्तन यात्रा का समापन समारोह धनबाद के गोल्फ मैदान में आयोजित है.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।
दोपहर तीन बजे पहुंचेंगे राजनाथ सिंहः
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर तीन बजे विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे। रक्षा मंत्रालय की ओर से दौरे की जो जानकारी पार्टी को भेजी गई है, उसके अनुसार रक्षा मंत्री विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से धनबाद के बरवाअड्डा एयरपोर्ट दोपहर तीन बजे पहुंचेंगे। घंटेभर धनबाद में रहेंगे। रक्षा मंत्री के सुरक्षाकर्मी बुधवार को ही धनबाद पहुंच गए हैं।
ये रहेंगे विशेष रूप से उपस्थित
इस समापन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावे प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश,
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय, सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा, पूर्व सांसद पीएन सिंह, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह सहित अन्य स्थानीय नेता मौजूद रहेंगे।
सुरक्षा के हैं पुख्ता इन्तेजाम, बदला वाहनों का मार्ग
राजनाथ सिंह के धनबाद जिला में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुगम यातायात प्रवाह हेतु यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.सिटी सेन्टर से एसएसएलएनटी कॉलेज होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा। इस दौरान इनका वैकल्पिक मार्ग सिटी सेन्टर बेकारबांध-पुजा टॉकिज-डीआरएम चौक रणधीर वर्मा चौक-स्टील गेट होते हुए रहेगा।
शहरी क्षेत्रों में सुबह 10:00 बजे से के पांच बजे तक सभी प्रकार के यात्री बसों का मेमको मोड़ से बरटांड बस स्टैंड के तरफ प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी होगी.इस दौरान यात्री बसों के परिचालन हेतु
धनबाद-बोकारो राँची राँची बोकारो धनबाद मार्ग से परिचालित होने वाले यात्री वाहन
करकेन्द्र मोड़ राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार) पाण्डेयडीह तक। सिजूआ नया मोड़ तेतुलमारी थाना सहीद शक्तिनाथ चौक बिनोद बिहारी चौक सिन्दरी-अरिया होते हुए धनवाद आने वाली सभी यात्री वाहन इन्दिरा चौक झरिया उपरांत राँची-बोकारो कतरास मोड केन्दुआ करकेन्द्र मोड़ करकेन्द्र मोड़ धनबाद मार्ग।
दस हजार लोगों के बैठने की है व्यवस्था
समारोह में करीब दस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. समारोह के लिए बनाये गए पंडाल की लम्बाई 380 फिट और चौड़ाई 120 फिट है.इसके अलावे 60 -30 का मंच तैयार किया गया है.
गोल्फ ग्राउंड में आयोजित समारोह
को लेकर भाजपा उत्साहित है। वहीं टिकट के दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन की मुकम्मल तैयारी की है। तीन जिले धनबाद, गिरिडीह और बोकारो की सभा है। खासकर धनबाद महानगर में पड़ने वाले तीन विधानसभा क्षेत्र धनबाद, झरिया व बाघमारा के दावेदार तामझाम के साथ पहुंचेंगे और दावेदारी करेंगे।
- परिवर्तन यात्रा आज धनबाद महानगर में प्रवेश करेगी. इस बीच महुदा, केंदुआ समेत कई जगहों पर स्वागत समारोह होगा. परिवर्तन यात्रा में शामिल कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में बैंकमोड़ से गोल्फ ग्राउंड पहुंचेंगे. यात्रा मार्ग और शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर होर्डिंग-बैनर लगाए गए हैं.