कुंभ स्नान के दौरान घर में मौत: प्रेमिका को फोन कर युवक ने दी थी आत्महत्या की धमकी
भागलपुर, ललमटिया (बिहार) : जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित नास्तारखानी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां आर.एन. झा लेन निवासी चुन्नी देव सिंह के 23 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार ने अपने घर में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, परिजनों ने इस घटना को संदिग्ध हत्या बताते हुए प्रेमिका और उसके दोस्तों पर आरोप लगाया है।
आत्महत्या से पहले प्रेमिका को किया था फोन
प्रेमिका ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे संदीप का फोन आया था। वह किसी बात से बेहद परेशान था और सल्फास खाकर जान देने की बात कर रहा था। यह सुनकर वह मुंगेर के तारापुर से भागलपुर के ललमटिया पहुंची, लेकिन जब तक वह घर पहुंची, संदीप फंदे से लटका मिला।
प्रेमिका का कहना है कि उसने चाकू से रस्सी काटकर संदीप को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद उसने खुद थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी और संदीप के छोटे भाई को भी सूचित किया।
परिवार और प्रेमिका के बयान में विरोधाभास
प्रेमिका का दावा है कि संदीप और उसने चार साल पहले कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन संदीप के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे। कुछ दिन पहले परिवार में उसकी शादी कहीं और तय करने की बात हो रही थी, जिससे वह तनाव में था।
हालांकि, संदीप के परिजनों का कहना है कि उसकी अभी तक कोई शादी नहीं हुई थी। उन्होंने आशंका जताई है कि प्रेमिका ने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर संदीप की हत्या की है। हालांकि, वे लोग कौन थे, यह स्पष्ट नहीं है।
पुलिस जांच में जुटी, फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
घटना की सूचना मिलते ही ललमटिया थाना अध्यक्ष राजीव रंजन पुलिस टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचे। प्लास्टिक की रस्सी सहित कई अहम सबूत जब्त किए गए हैं।
फिलहाल, पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और घटना की हर पहलू से जांच कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके। संदीप का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत की वास्तविक वजह का खुलासा हो सके।