कोयलांचल के पूजा पंडालों में उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़, उद्घाटनों का दौर जारी
NIDHI /DHANBAD
धनबाद। नवरात्र की सप्तमी के साथ ही पूरे कोयलांचल में दुर्गा पूजा का उत्सव चरम पर पहुंच गया है। जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। सुबह से ही भक्त माता रानी के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पंडालों में कतारबद्ध नजर आ रहे हैं। जगह-जगह भक्ति गीतों और मंत्रोच्चारण से वातावरण पूरी तरह धार्मिक माहौल में डूबा हुआ है।
सप्तमी के दिन धनबाद के कई पूजा पंडालों का भव्य उद्घाटन भी हुआ। भूली ई ब्लॉक स्थित पूजा पंडाल का उद्घाटन कांग्रेस नेता रणविजय सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा से जिले की खुशहाली, शांति और समृद्धि की कामना की। मौके पर बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी और श्रद्धालु मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत करते हुए रणविजय सिंह ने राज्य सरकार की “मंईयां सम्मान योजना” को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सराहना की। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जनता की हितैषी है और त्योहारों के महत्व को बखूबी समझती है। पूजा से पहले ही सितंबर माह की राशि लाभुक महिलाओं के बैंक खातों में भेज दी गई है, ताकि माताएं-बहनें उत्साह और आत्मनिर्भरता के साथ दुर्गा पूजा का आनंद ले सकें।
बता दें कि धनबाद जिले की कुल 3 लाख 57 हजार 577 लाभुक महिलाओं को सितंबर माह की राशि आधार आधारित भुगतान प्रणाली (एबीपीएस) के जरिए सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है। सरकार की इस पहल से महिलाओं में खुशी का माहौल है।
इधर कोयलांचल के विभिन्न पूजा समितियों द्वारा भव्य पंडाल सजाए गए हैं, जिनकी थीम और आकर्षण लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं। जगह-जगह लाइटिंग, भव्य मूर्तियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम से पूरा इलाका उत्सवी माहौल में डूबा हुआ है। श्रद्धालु परिवार के साथ पंडाल घूमने निकल रहे हैं, जिससे बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है।
पूजा समितियों की ओर से सुरक्षा, साफ-सफाई और व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रशासन भी भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क है। पुलिस बल की तैनाती और सीसीटीवी निगरानी के बीच श्रद्धालु निश्चिंत होकर मां दुर्गा के दर्शन कर रहे हैं।
कुल मिलाकर सप्तमी से ही धनबाद में दुर्गा पूजा का उल्लास चरम पर है। श्रद्धालुओं की आस्था, भक्ति और सरकार की योजनाओं का संगम इस बार के उत्सव को और खास बना रहा है। आने वाले अष्टमी और नवमी पर यह भीड़ और ज्यादा बढ़ने की संभावना है, जब कोयलांचल का हर कोना मां दुर्गा की भक्ति और जयकारों से गूंजेगा।