| | | | |

बाघमारा में ‘कोयला ओलंपिक’ जारी, मौत से रेस और सरकार की आंख मिचौली!

Spread the love

बाघमारा अनुमंडल, खासकर तेतुलिया इलाका इन दिनों “कोयला एक्सप्रेस” का टॉप गंतव्य बन चुका है। यहां हर दिन मौत के मुहाने से अवैध कोयला ऐसे निकाला जा रहा है जैसे किसान धान की रोपनी कर रहे हों — बस फर्क इतना है कि यहां फसल कोयला है, और खेत… मौत का कुआं।

बताया जा रहा है कि इस पूरे हाई-टेक ऑपरेशन की बागडोर संभाल रखी है हमारे अपने “कोल किंग” पप्पू जी ने। पप्पू जी इतने मशहूर हो चुके हैं कि अब Google मैप में भी तेतुलिया के पास “पप्पू का अवैध माइनिंग प्वाइंट” दिखने लगा है।

सीआईएसएफ की भूमिका?
लगता है सीआईएसएफ इन दिनों “स्प्रिचुअल ब्रेक” पर है। आंखें बंद, मुंह सील — ध्यान मुद्रा में है पूरी फोर्स! शायद सोच रहे हैं कि “जो नहीं देखता वो पाप में भागीदार नहीं होता।”

बारिश + माइनिंग = महाविनाश योग
जमीन गीली, सुरंगें कमज़ोर, मौत तैयार… मगर मजाल है कि माइनिंग रुक जाए। पप्पू जी की टीम तो इस मौसम में बोनस पर काम कर रही है — “जो डरे, वो घर में पड़े।” और जो बहादुर हैं, वो जीटी रोड तक अवैध कोयला पहुंचा देते हैं, ताकि भट्ठा भी जलता रहे और जेब भी।

उपायुक्त साहब के निर्देश?
हाल ही में माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त महोदय ने जोरदार अंदाज़ में कहा — “अवैध माइनिंग हरगिज़ नहीं चलेगा!” और वहां उपस्थित अधिकारियों ने भी मौन सहमति दी कि अब इस पर रोक लगाया जाएगा। पर मीटिंग खत्म होते ही अधिकारियों ने आंखों पर पट्टी बांध ली ।इन्हें न तो वरीय अधिकारियों का डर है और न ही कार्यवाही का ।

गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने भी कुछ हफ्ते पहले काले खेल का पर्दाफाश किया था। जहां उन्होंने दिखाया था कि बाघमारा में बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का खेल खेला जा रहा है ।उन्होंने स्थानीय प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया की बिना अनुमति के कैसे इसका संचालन किया जा रहा है ।उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई ।बल्कि इन चोरों के हौसले और बढ़ गए ।
अंत में…
बाघमारा का तेतुलिया इन दिनों विकास की अनोखी मिसाल बन चुका है — यहां न कानून है, न डर, न प्रशासन का हस्तक्षेप। केवल पप्पू जी की सत्ता है, कोयले की अर्थव्यवस्था है और मौत की मौन सहमति।

अब देखना यह है कि अगली बैठक में कौन-कौन और कितनी ज़ोर से कहेगा — “अब नहीं चलेगा अवैध माइनिंग।”
और फिर, वह और कितनी तेज़ी से चलेगा…
बहरहाल अब देखना है कि इस खेल का क्या परिणाम निकल कर आता है ।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *