सीआईएसएफ जवान ने खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में दुर्गापुर रेफर
धनबाद(झारखंड):- जिले के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में तैनात सीआईएसएफ जवान केएस राव ने बीती रात अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
गोली की आवाज सुनकर दौड़े जवान, आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया
रात के वक्त गोली चलने की आवाज सुनते ही ड्यूटी पर तैनात अन्य सीआईएसएफ जवान और कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। जवान को गंभीर हालत में पाटलिपुत्र अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अशर्फी अस्पताल रेफर कर दिया।
अशर्फी अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक बताया और बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया।
खुदकुशी की कोशिश की वजह अब तक अज्ञात
सीआईएसएफ जवान केएस राव ने खुद को गोली क्यों मारी, इसका कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है। न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। अधिकारियों और जवानों ने भी इस पर कोई बयान नहीं दिया।
सीआईएसएफ और पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलने के बाद सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है। जवान की ड्यूटी, पारिवारिक स्थिति और मानसिक तनाव जैसे पहलुओं की जांच की जा रही है।
फोर्स के अंदर बढ़ते मानसिक दबाव पर उठे सवाल
इस घटना ने सुरक्षा बलों के अंदर बढ़ते मानसिक दबाव और तनाव को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। कई बार लंबी ड्यूटी, तनाव और व्यक्तिगत समस्याओं के कारण जवान अवसाद में चले जाते हैं, जिससे वे ऐसे चरम कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं।
सीआईएसएफ के उच्च अधिकारी फिलहाल मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि पूरी घटना की जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।
स्थिति पर नजर, अस्पताल में सुरक्षा कड़ी
दुर्गापुर मिशन अस्पताल में जवान केएस राव की हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पताल में सीआईएसएफ के जवान और पुलिस बल तैनात किए गए हैं। जवान के परिजनों को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है।
अब सबकी निगाहें जांच रिपोर्ट और जवान के होश में आने के बाद उसके बयान पर टिकी हैं।