कैमूर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, 350 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
कैमूर (बिहार) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के भरखर पहुंचे, जहां उन्होंने 350 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले पंचायत सरकार भवन, पार्क और जिम सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद वे बाजार समिति पहुंचे, जहां कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मुख्यमंत्री ने जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उनके दौरे से स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया, जो अपने क्षेत्र में विकास की गति को लेकर सकारात्मक नजर आए।