छपरा – रामनवमी पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद, डीएम-एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च, 2965 सुरक्षाकर्मी तैनात
छपरा, सारण (बिहार) – रामनवमी पर्व के अवसर पर सारण जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा शांति, सौहार्द और विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यापक और सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई। जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में शनिवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें जिले के विभिन्न अधिकारियों एवं सुरक्षाबलों ने हिस्सा लिया।
उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई: 165 पर CCA-3, 122 जिलाबदर
पर्व के मद्देनज़र सारण पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों में 165 उपद्रवियों पर CCA-3 के तहत कार्रवाई की है, जबकि 122 लोगों को जिलाबदर किया गया है। इसके अलावा धारा-129 के अंतर्गत कुल 11112 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए लगभग 100 करोड़ रुपये की बंध पत्र भरवायी गई है।
DJ ज़ब्ती और जुलूस की निगरानी
रामनवमी के दौरान ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण एवं अशांति से बचाव को ध्यान में रखते हुए कुल 186 DJ जब्त किए गए हैं। वहीं, जिला प्रशासन द्वारा 50 धार्मिक जुलूसों के लिए लाइसेंस निर्गत किए गए हैं। इन जुलूसों के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु पुलिस ने सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली थीं।
2965 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती
रामनवमी को लेकर सुरक्षा के मद्देनज़र जिले में कुल 2965 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। इनमें शामिल हैं:
810 पुलिस पदाधिकारी
1635 महिला एवं पुरुष पुलिस बल
520 चौकीदार
संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी
जिले के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी, बाइक पेट्रोलिंग, और सशस्त्र बलों की निगरानी को भी सुनिश्चित किया गया। पूजा समितियों द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस के मार्गों, प्रमुख बाजारों एवं संभावित भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरती गई।
फ्लैग मार्च से बढ़ा आत्मविश्वास
फ्लैग मार्च में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर), मुख्यालय डीएसपी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारीगण, और सशस्त्र बल शामिल थे। यह मार्च मुख्य बाज़ारों, जुलूस मार्गों, और संवेदनशील इलाकों से होकर गुज़रा, जिससे आम जनता में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा।
नशा, उत्पात, और सोशल मीडिया पर निगरानी
सारण प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि रामनवमी के दौरान शराब सेवन, नशा, अश्लील या भड़काऊ गीत बजाना, हुड़दंग मचाना या जातीय/धार्मिक भावना भड़काने वाली गतिविधियाँ अपराध की श्रेणी में आएंगी। ऐसे कृत्यों पर तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म, संप्रदाय, जाति, व्यक्ति या समूह के विरुद्ध अपशब्द, हिंसा या उन्माद फैलाने की कोशिश करने वालों पर BNS व IT एक्ट के अंतर्गत साइबर पुलिस टीम द्वारा निगरानी और कार्रवाई की जा रही है।
सारण जिले में रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। पुलिस की सख्ती, सजगता और संवेदनशीलता ने यह सुनिश्चित किया कि पर्व का उल्लास कहीं भी क़ानून व्यवस्था को प्रभावित न करे। फ्लैग मार्च और भारी सुरक्षा तैनाती ने जनता को सुरक्षा का अहसास दिलाया, जिससे पर्व शांति और भाईचारे के वातावरण में संपन्न हुआ