| | | | |

व्यवसायी से 30 लाख की ठगी, दो के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love

धनबाद (झारखंड) : सरायढेला थाना क्षेत्र के कोचाकुल्ही निवासी व्यवसायी उपेंद्र कुमार से 30 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में राजेश अग्रवाल और विकास अग्रवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

व्यवसाय का पैसा हड़पने का आरोप

उपेंद्र कुमार की गोसाईंडीह सबलपुर में वायोफिना पानी नामक एक प्रॉप्राइटरशिप फर्म है। राजेश और विकास अग्रवाल उनकी कंपनी में लंबे समय से कार्यरत थे। वे दुकान से ऑर्डर लेकर माल उठाते और बिक्री के बाद नकद भुगतान कंपनी के खाते में जमा करते थे।

पिता के इलाज के दौरान हुआ गबन

2019 में उपेंद्र कुमार पिता के इलाज के लिए दिल्ली गए, तब उन्होंने कंपनी का पूरा कामकाज राजेश और विकास को सौंप दिया। लेकिन जुलाई 2023 में जब वे लौटे और जुलाई 2024 में कंपनी के वित्तीय लेन-देन का हिसाब मांगा, तो दोनों टालमटोल करने लगे।

नकली जीएसटी नंबर से नया कारोबार

जांच में खुलासा हुआ कि राजेश अग्रवाल ने अपने बेटे के नाम पर नया जीएसटी नंबर रजिस्टर कर लिया और कंपनी का पैसा हड़पकर अपने खाते में डालने लगा। इस तरह दोनों ने मिलकर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की।

धमकी देकर भागे आरोपी

जब उपेंद्र कुमार ने 7 फरवरी को इस धोखाधड़ी की जानकारी मांगी, तो दोनों आरोपी उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब कोई पैसा नहीं मिलेगा और जो करना है कर लो।

पुलिस ने शुरू की जांच

इस मामले में सरायढेला थाना पुलिस ने राजेश अग्रवाल और विकास अग्रवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *