| | | |

भाजपा ने दिया है मौका,राम लक्ष्मण की जोड़ी धनबाद लोकसभा के बाद अब बाघमारा का प्रतिनिधित्व करने को तैयार

Spread the love

धनबाद. भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा के चुनाव में ढुल्लु महतो को टिकट देकर लड़ाया और ढुल्लु महतो ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.अब विधानसभा के चुनाव फिर से एक बार भाजपा इस घराने से ढुल्लु महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो उर्फ़ शरद महतो पर भरोसा जताते हुए बाघमारा विधानसभा सीट से उन्हें प्रत्याशी बनाया है. राम और लक्ष्मण की यह जोड़ी आजकल खूब चर्चा में भी है.जिस प्रकार से जनता के प्यार और स्नेह के बदौलत ढुल्लु महतो सांसद बनकर धनबाद की जनता से किए एक एक वादे को पूरा करने में अपने जुटे हैं तो वही अब शत्रुघ्न महतो से भी बाघमारा की जनता यही अपेक्षा कर रहे हैं कि वह जीतकर आएं और बाघमारा की जनता के विश्वास पर खरे साबित हो एवं राम और लक्ष्मण की यह जोड़ी मिलकर धनबाद में विकास की गंगा बहाएं.बाघमारा से टिकट मिलने पर शत्रुघ्न महतो ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताया है. कहा कि भाजपा नेतृत्व के भरोसा, जनता के विश्वास को कायम रखेंगे. जिस तरह से पार्टी ने भरोसा जताया है निश्चित तौर पर जन सहयोग से यह सीट जीत कर भाजपा की झोली में डालेंगे. धनबाद के विकास के लिए हमेशा संघर्ष करेंगे. इसे और आगे ले जायेंगे.बाघमारा विस क्षेत्र के अधूरे कार्यों को पूरा करना प्राथमिकता होगी.शत्रुघ्न उर्फ शरत महतो ने मिडिया में कहा कि पिछले 15 वर्षों से बाघमारा क्षेत्र की जनता की सेवा करते आ रहे हैं. जब जहां जिस रूप में आम जनता ने बुलाया, वहां पहुंचा. मुझे विश्वास है कि बाघमारा की जनता भाजपा को फिर जितायेगी. कहा कि जनता की समस्या, मेरी समस्या होगी. बाघमारा में जो अधूरे कार्य हैं, उसे पूरा करना मेरी प्राथमिकता होगी. शत्रुघ्न महतो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। बाघमारा में ढुलू महतो पिछले तीन बार से लगातार चुनाव जीते.2009 में पहली बार जेवीएम के सिंबल पर और 2014 और 2019 में बीजेपी के सिंबल पर वे चुनाव जीते।2024 के लोकसभा चुनाव में धनबाद संसदीय सीट से ढुलू महतो के विजयी होने के बाद ये सीट खाली हो गई थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *