| | | |

बिहार : पुलिस व शराब माफियाओं में मुठभेड़,चली गोलियां,दोनों पक्ष से एक – एक जख्मी

Spread the love

गोपालगंज:- इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर बिहार के गोपालगंज से है.कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर एसएमडी कॉलेज के पास पुलिस और यूपी के शराब माफियाओं के बीच मुठभेड़ हुई है.

इस मुठभेड़ में दोनों और से कई राउंड गोलियां चली है. जिसमें कुचायकोट थाना में तैनात एक होमगार्ड जवान बसंत मांझी घायल हुए हैं.

साथ ही एक यूपी के शराब माफिया भी पुलिस की गोली का शिकार हुआ.घायल शराब माफिया की पहचान नवीन अख्तर के रूप में की गई है,जोकि यूपी के कुशीनगर जिला के शाहपुर का रहने वाला है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.

 

एसपी अवधेश दीक्षित ने घटना की पुष्टि की है.सदर अस्पताल में एसपी ने पहुंचकर घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली है साथ ही घायल शराब माफिया से पूछताछ की है.

 

एसपी ने बताया कि अपसेट एक ट्रक में शराब की खेप बिहार आ रही थी. सूचना मिलने ही कुचायकोट थाने की पुलिस ने ट्रक का पीछा किया, इस दौरान शराब माफियाओं ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया.

 

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की है.जिसमें एक शराब माफिया को पैर में गोली लगी जबकि शराब माफियाओं की फायरिंग में होमगार्ड जवान को पेट में गोली लगी है.

 

एसपी ने कहा है कि पुलिस का ऑपरेशन जारी है.शराब माफियाओं को किसी भी हाल पर बख्शा नहीं जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *