कटिहार से बड़ी खबर :नशे की पुड़िया के साथ युवक गिरफ्तार,जेल के बाउंड्रीवॉल के अंदर फेंका जा रहा था नशे की पुड़िया
*कटिहार से बड़ी खबर* :नशे की पुड़िया के साथ युवक गिरफ्तार,जेल के बाउंड्रीवॉल के अंदर फेंका जा रहा था नशे की पुड़िया
कटिहार.गुरुवार को कटिहार मंडल कारा से एक बड़ी खबर सामने आयी है.एक युवक को जेल के बॉउंड्रीवॉल के अंदर नशे की पुड़िया फेंकते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पुलिस आरोपी युवक के पास से नशे की कई पुरिया के साथ कई मोबाइल नंबर लिखा पर्ची भी बरामद किया है,जिसके सहारे पुलिस जेल में नशे के कनेक्शन के इस पूरे मामले को टटोल रही है.इस घटना के बाद यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या पिछले कई समय से जेल के अंदर कुछ इसी तरह से नशीले पदार्थो कि सप्लाई की जा रही थी.सदर डीएसपी अभिजीत कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए जेल से नशे की कनेक्शन के इस पुरे रेकैट को खंगालने की बात कही है.बहरहाल. आरोपी के पास से बरामद नशे की पुड़िया के साथ – साथ दर्जन भर मोबाईल नंबर यह बताने के लिए काफ़ी है कि लम्बे समय से जेल के भीतर नशीली पदार्थो को पहुंचाया जा रहा था. ऐसे में जेल प्रशासन पर जेल की सुरक्षा पर भी सवाल खडे होते हैं
.