होली के पहले शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में स्प्रिट और शराब जब्त, कई गिरफ्तार
औरंगाबाद(बिहार) :- जिले में होली त्योहार को देखते हुए शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं, लेकिन उत्पाद विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में स्प्रिट और शराब जब्त की है। इस दौरान कई तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
मदनपुर थाना क्षेत्र से 1190 लीटर स्प्रिट जब्त
मदनपुर थाना क्षेत्र के पड़रिया में उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक को जब्त किया, जिसमें 34 गैलन स्प्रिट (कुल 1190 लीटर) भरी हुई थी। यह अवैध रूप से मदनपुर के आज़म गांव निवासी उपेंद्र सिंह के लिए मंगाई गई थी। पुलिस ने ट्रक चालक मो. गुलफान, जो झारखंड के हजारीबाग जिले के करकमसांडी थाना क्षेत्र के बसतपुर का निवासी है, को गिरफ्तार किया है।
बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार
मदनपुर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर में एक बाइक सवार को एक गैलन स्प्रिट के साथ गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान रोहतास जिले के ओमप्रकाश सिंह के रूप में हुई है।
रेपुरा में कोल्ड ड्रिंक की दुकान से 306 लीटर देशी शराब जब्त
दाउदनगर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में एक कोल्ड ड्रिंक की दुकान की आड़ में अवैध रूप से देशी शराब बेची जा रही थी। पुलिस ने 306 लीटर देशी शराब जब्त करते हुए दुकान संचालक रवि उर्फ़ धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया।
खलिहान से 120.750 लीटर विदेशी शराब और 63 लीटर देशी शराब जब्त
ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर डिहरी के एक खलिहान में छिपाकर रखी गई 120.750 लीटर विदेशी शराब और 63 लीटर देशी शराब बरामद की गई। इस मामले में सदीपुर निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
अन्य इलाकों में भी छापेमारी, 62 लीटर विदेशी और 25 लीटर देशी शराब जब्त
विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान तीन अन्य बाइक सवारों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 62 लीटर विदेशी और 25 लीटर देशी शराब बरामद की गई।
प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी
होली के दौरान शराब तस्करी और अवैध शराब बिक्री को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम लगातार छापेमारी कर रही है, जिससे शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा जा सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब बिक्री या तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।