साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टुंडी के जंगल से साइबर ठग गिरफ्तार
धनबाद (झारखंड):- साइबर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए टुंडी थाना क्षेत्र के मधुरसा नीमटांड जंगल से एक साइबर ठग को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सतीश कुमार, मधुरसा का ही रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से 7 मोबाइल फोन और 13 सिम कार्ड बरामद किए हैं। वहीं, एक अन्य आरोपी रवि मंडल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
कैसे करता था ठगी?
साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि यह गैंग RBL बैंक का क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने का झांसा देकर लोगों को ठगता था। ये लोग व्हाट्सएप पर एक APK फाइल भेजते थे, जिसे डाउनलोड करने पर ठग मोबाइल का पूरा एक्सेस प्राप्त कर लेते थे। इसके बाद पीड़ित के बैंक खाते से पैसे निकाल लिए जाते थे।
छापेमारी अभियान और गिरफ्तारी
साइबर ठगों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी दल का गठन किया और मधुरसा नीमटांड के जंगल में ऑपरेशन चलाया। पुलिस के पहुंचते ही एक आरोपी रवि मंडल भागने में सफल रहा, लेकिन सतीश कुमार को मौके पर ही दबोच लिया गया।
ठगी के मामलों से जुड़े सबूत
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बरामद मोबाइल नंबरों में से कई प्रतिबिंब पोर्टल पर दर्ज हैं। इनमें से एक मामला महाराष्ट्र के इबारत हुसैन का है, जिसमें ₹17,900 की ठगी की गई थी। इसके अलावा, मध्यप्रदेश और भोपाल से भी शिकायतें दर्ज हैं।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस अब फरार आरोपी रवि मंडल की तलाश में छापेमारी कर रही है। साथ ही, आरोपी के संपर्क में आए अन्य साइबर अपराधियों की भी पहचान की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
साइबर ठगों से बचने की अपील
साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी अनजान लिंक या APK फाइल को डाउनलोड न करें। अगर किसी को साइबर ठगी से जुड़ी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दें।