भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
12वीं में सफल छात्रों को मिला मेडल और प्रशस्ति पत्र, कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
धनबाद: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) धनबाद महानगर इकाई की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स भवन, जोड़ा फाटक में किया गया। इस कार्यक्रम में हाल ही में 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के मनोबल को ऊंचा करना और उनमें आगे बढ़ने की प्रेरणा जगाना था।
इस समारोह की अध्यक्षता भाजयुमो महानगर जिला अध्यक्ष नित्यानंद मंडल ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज उपस्थित थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा,
“इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास भरते हैं। मैं देश के सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देता हूँ कि वे मेहनत करें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करें।”
सम्मानित करने पहुंचे जनप्रतिनिधि:
इस अवसर पर छात्रों को सम्मानित करने के लिए जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे:
बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो
झरिया विधायक रागिनी सिंह
जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह
भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य
सभी जनप्रतिनिधियों ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में बेहतर करने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसी पहल समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल बनाती है।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों ने भी बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व जताया। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखा जाएगा ताकि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जा सके।
कार्यक्रम का समापन छात्रों के उत्साह, तालियों और प्रेरणादायक शब्दों के साथ हुआ, जो निश्चित ही उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है।V