बेतिया: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छावनी ओवर ब्रिज का किया उद्घाटन
बेतिया में 103 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित छावनी रेलवे ओवर ब्रिज का भव्य उद्घाटन किया गया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वहां उपस्थित महिलाओं से रिमोट दबवाकर इस ब्रिज का लोकार्पण कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने रेलवे के लिए अभूतपूर्व
बजट आवंटित किया है, जिससे रेलवे परियोजनाओं में धन की कोई कमी नहीं होगी।
बिहार में रेलवे का होगा बड़ा विस्तार
पत्रकारों से बातचीत के दौरान रेल मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार 2014 के बाद से बिहार में रेलवे नेटवर्क के विस्तार पर विशेष ध्यान दे रही है। चंपारण में रेल दोहरीकरण का कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।
अमृत स्टेशन योजना के तहत होगा आधुनिकीकरण
रेल मंत्री ने बताया कि बेतिया, सुगौली, रक्सौल और मोतिहारी सहित कई रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा और यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
बिहार को 95 हजार करोड़ रुपये का बजट
इस वर्ष के रेल बजट में बिहार को 95 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की गई है। इसके अलावा, रेलवे में एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिए जाने की योजना है।
बिहार में जल्द दौड़ेगी ‘नमो’ और ‘वंदे भारत’ ट्रेन
बिहार के लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए जल्द ही नमो ट्रेन और वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी। रेल मंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार राज्य के विकास को गति देने के लिए लगातार काम कर रही है।
इस ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, रेलवे अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।