बीसीसीएल ने की अवैध कोयला माइंस की भराई, कोयला माफियाओं में मचा हड़कंप
बाघमारा/धनबाद — बाघमारा अनुमंडल के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिनीडीह प्रेमनगर वाटर प्लांट के समीप अवैध कोयला खनन पर लगाम कसते हुए बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया-तीन के महेशपुर कोलियरी प्रबंधन ने सीआईएसएफ और स्थानीय मधुबन पुलिस के सहयोग से एक बड़ी कार्रवाई की। संयुक्त टीम ने क्षेत्र में सक्रिय कोयला माफियाओं द्वारा खोली गई बंद खदान के मुहाने को जेसीबी से भर दिया।
अवैध खदान की पहचान होने के बाद से ही कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई थी। दो जेसीबी मशीनों की सहायता से खुली हुई खदान की भराई कर दी गई। भराई से पूर्व किसी भी अनहोनी की आशंका से सतर्क टीम ने खदान के अंदर किसी व्यक्ति के मौजूद होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए पहले जोर से आवाज लगाई और फिर सीआईएसएफ द्वारा सायरन बजाया गया। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तब जाकर भराई की कार्रवाई शुरू की गई।
बीसीसीएल महेशपुर परियोजना पदाधिकारी (पीओ) विजय कुमार ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि बंद माइंस के मुहाने को अवैध रूप से खोलकर कोयले का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर आज मधुबन पुलिस, सीआईएसएफ और बीसीसीएल की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंच कर उक्त मुहाने को पूरी तरह से बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
इस कार्रवाई से इलाके में कोयला गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे अवैध खदानों के चलते क्षेत्र में दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है और कई बार जान-माल की हानि भी हो चुकी है।