| | | |

कर्ज के पैसों से साजिश रचकर व्यापारी पर हमला, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Spread the love

कटिहार(बिहार): बिहार के कटिहार जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कर्जदारों ने ही कर्ज देने वाले व्यापारी की हत्या की साजिश रची। मामला प्राणपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर का है, जहां खाद-बीज कारोबारी उत्तम कुमार मंडल पर गोली चलाई गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता एनुल हक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

कर्ज चुकाने से बचने के लिए बनाई खौफनाक साजिश

कटिहार के एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि उत्तम मंडल ने एनुल हक और इनामुल हक को क्रमशः 2 लाख और 5.15 लाख रुपये कर्ज पर दिए थे। लेकिन जब दोनों पैसे चुकाने में असमर्थ हुए, तो उन्होंने इसी कर्ज के पैसों से एक शूटर को सुपारी देकर उत्तम मंडल की हत्या की साजिश रची।

घर से बुलाकर मारी गोली

8 फरवरी को एनुल हक और इनामुल हक ने उत्तम मंडल को घर से बाहर बुलाया और शूटर के जरिए उन पर गोलियां चलवाईं। एक गोली उनके गले में लगी, जबकि दूसरी गोली उंगली को चीरते हुए निकल गई। गंभीर रूप से घायल उत्तम मंडल का इलाज जारी है, और वे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

एक आरोपी गिरफ्तार, शूटर की तलाश जारी

घटना की जांच करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी एनुल हक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस हमले में शामिल शूटर और इनामुल हक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

कटिहार में इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस पूरी सख्ती से मामले की जांच में जुटी है ताकि न्याय मिल सके और अपराधियों को सजा दी जा सके।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *