| | | | | |

माँ भगवती जागरण का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं ने भक्ति में डुबकी लगाई

Spread the love

DHANBAD NEWS

धनबाद:– शनिवार की रात धनबाद भक्ति और श्रद्धा से सराबोर हो उठा, जब बाबूडीह स्थित विवाह भवन के समीप मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में माँ भगवती जागरण का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और देर रात तक भक्ति गीतों की गूंज के साथ आध्यात्मिक वातावरण में डूबे रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से माँ की ज्योति प्रज्वलित कर और गणेश वंदना से हुई। इसके पश्चात भजन संध्या का सिलसिला प्रारंभ हुआ जिसमें एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। “लहर लहर लहराई रे मेरी माँ की चुनरिया”, “सबसे बड़ा तेरा नाम मां शेरों वाली” जैसे भजनों ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया और उपस्थित जनसमूह माँ के जयकारों से गूंज उठा।

जागरण के दौरान कलाकारों ने भक्ति भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे श्रद्धालुओं में गहरी आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। श्रद्धालु पूरे समर्पण भाव से माँ भगवती की आराधना में लीन रहे। आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था, जहाँ भक्ति का सागर उमड़ पड़ा।

कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इससे पूर्व मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने अपनी मनोकामनाएं माँ के चरणों में अर्पित कीं।

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा,पूर्व महापौर चंद्र शेखर अग्रवाल, कांग्रेस नेता रणविजय सिंह, पूर्व पार्षद अशोक पाल, धनबाद थाना प्रभारी आर. एन. ठाकुर, भाजपा नेता नन्हे सिंह समेत कई सम्मानित अतिथि आयोजन में पहुंचे और माँ भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंदिर समिति के सदस्यों और स्थानीय समाजसेवियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खासकर युवाओं की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही। जागरण ने श्रद्धालुओं को एकता, आस्था और भक्ति का संदेश दिया, और सभी को अध्यात्मिक शांति तथा उत्साह प्रदान किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *