दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने युवती को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
मधेपुरा (बिहार):- मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने 25 वर्षीय युवती को गोली मार दी। इस दौरान युवती के पिता भी घायल हो गए। गंभीर हालत में युवती को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवती की पहचान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हिना कुमारी के रूप में हुई
मृतका की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रहिका टोला निवासी मनोज कुमार झा की पुत्री हिना कुमारी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। पिता मनोज कुमार झा मुरलीगंज के गरौदिया दुकान में मैनेजर हैं और उनका पैतृक घर कुमारखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर महेश में है। उनका परिवार पिछले 15 वर्षों से मुरलीगंज के वार्ड-13, रहिका टोला में रहता है।
इलाज के लिए जा रही बेटी पर बरसाई गोलियां
मनोज कुमार झा के अनुसार, कुछ दिन पहले कुंभ मेले से लौटने के बाद से हिना के दाहिने हाथ में दर्द हो रहा था। उसका इलाज कराने के लिए वे उसे मधेपुरा ले जा रहे थे। जैसे ही वे भर्राही थाना क्षेत्र के बुधमा चौक के पास एनएच-107 पर पहुंचे, तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने हिना पर गोली चला दी।
गोली उसकी पीठ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बदमाशों ने उनके ऊपर भी फायरिंग की, जिससे वह भी जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल पिता-पुत्री को तुरंत जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत के कारण हिना की मौत हो गई।
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देने वाली थी हिना
मनोज कुमार झा ने बताया कि उनकी बेटी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसने रेलवे ग्रुप डी का फॉर्म भरा था और दो दिन बाद परीक्षा देने पटना जाने वाली थी। उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और उन्हें नहीं पता कि बदमाशों ने हमला क्यों किया।
हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिनों पहले उनके साथ मोबाइल छिनतई की घटना हुई थी, जिसमें हिना भी उनके साथ थी। इससे यह संदेह किया जा रहा है कि यह हमला उसी घटना से जुड़ा हो सकता है।
पुलिस जांच में जुटी, बदमाशों की तलाश तेज
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी प्रवेंद्र भारती, भर्राही थानाध्यक्ष अमित कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि पुलिस बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संभावित संदिग्धों की तलाश कर रही है।