| | | | | | |

जी जी सी ई टी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन

Spread the love

धनबाद(झारखंड):- रविवार को जी जी सी ई टी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शैलेन्द्र कुमार सिंह ने ध्वजारोहण व मशाल जलाकर की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासित प्रतिस्पर्धा के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने की शपथ दिलाई।

इसके बाद विभिन्न सदनों के प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट और ड्रिल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सीनियर गर्ल्स 400 मीटर फ्लैट रेस, सीनियर बॉयज 200 मीटर फ्लैट रेस, 4×200 मीटर मिक्सड रिले जूनियर तथा 4×200 मीटर मिक्सड रिले सीनियर जैसी रोमांचक प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं। इसके अलावा, अभिभावकों और विद्यालय के कर्मचारियों के लिए भी विशेष प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विभिन्न श्रेणियों में विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारती हैं बल्कि उनमें अनुशासन, सकारात्मकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित करती हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री इंद्रनाथ सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि खेलों के माध्यम से समर्पण, अनुशासन और आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है। वहीं, विद्यालय के निर्देशक श्री अमरेंद्र कुमार ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में प्रतिस्पर्धा बनाए रखना आवश्यक है, इससे रक्त संचार सुचारु रूप से कार्य करता है।

इस वर्ष के बेस्ट एथलीट के रूप में चुने गए विद्यार्थी:

जूनियर गर्ल्स – चाहत कुमारी (कक्षा सप्तम बी)

सीनियर गर्ल्स – अगम्या गिरी (कक्षा 9 ए)

जूनियर बॉयज – अविनाश कुमार (कक्षा सप्तम बी)

सीनियर बॉयज – आर्यन राज (कक्षा दस)

विजेता लिबर्टी हाउस के मेंटर्स और बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षकगण, कर्मचारी और अभिभावक उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *