| | |

कपड़े की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान

Spread the love

नालंदा (बिहार):- जिले के बिहार शरीफ में एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में भीषण आग लगने से लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गई। आगजनी की यह घटना लहेरी थाना क्षेत्र के पुलपर स्थित आनंद रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में हुई। सुबह जब दुकान से तेज लपटें और धुआं निकलता देखा गया तो स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की। शटर को कटर मशीन से काटकर दो हिस्सों में बांटा गया, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। दुकान के मालिक के अनुसार, दुकान में करीब 1.25 लाख रुपये नगद रखे थे, जबकि 25 लाख रुपये से अधिक का माल स्टॉक में था। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही कोलकाता से नया माल खरीदकर लाया गया था, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और नुकसान के सही आकलन के साथ आग लगने के वास्तविक कारणों की पड़ताल की जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *