*मंत्री श्रवण राय ने एक दर्जन सीट पर ठोका दावा,मंईयां योजना को बताया चुनावी स्टंट*
धनबाद /राजगंज:- झारखण्ड के 81 विधानसभा सीट में करीब एक दर्जन सीट पर एनडीए गठबंधन दल जदयू ने दावा ठोक दिया है.बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण राय ने यह ऐलान किया है.यह बातें उन्होंने राजगंज में कही.
रविवार को टुंडी विधानसभा अंतर्गत राजगंज में प्रदेश महामंत्री सह टुंडी विधानसभा से जदयू से दावेदारी करने वाले दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री श्रवण राय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए थे.उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो उपस्थित हुए।
सम्मेलन में मंत्री के अलावे प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी अतिथियों का स्वागत दीप नारायण सिंह ने फूल माला व अंग वस्त्र देकर किया।
मंत्री श्रवण राय ने सम्मेलन के दौरान मंच से वर्तमान हेमंत सरकार पर गरजे. उन्होंने हेमंत सरकार के झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को चुनावी स्टंट बताया. उन्होंने कहा इस सरकार को बबुआ सम्मान योजना भी लाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि राज्य में इस बार डबल इंजन कि सरकार बनेगी और झारखण्ड कि जनता ने यह तय कर लिया है.
कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच से मंत्री श्रवण राय व प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो ने टुंडी से दीप नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी है.
कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू नेताओं ने मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष झरिया सीट पर भी दावा करते हुए गठबंधन में यह सीट जदयू के खाते में डालने पर जोर दिया.
जदयू की प्रदेश महिला अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में महिलाओं को भी चुनाव में लड़ाया जायेगा. पार्टी जल्द इसपर निर्णय करेगी.उन्होंने कहा जल्द ही पार्टी बैठक में यह निर्णय कर लिया जायेगा कि पार्टी कितने सीट पर चुनाव लड़ेगी। झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारी को तेज कर चुकी है। एनडीए गठबंधन जदयू भी झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है.
सम्मेलन में मंत्री श्रवण राय, प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो,महिला प्रदेश अध्यक्ष रेणु गोप,जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह, राजू सिंह, रामस्वरूप यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।