नवरात्र पर किसना ज्वैलरी ने दिया ग्राहकों को तोहफा, स्कूटी लकी ड्रा में अनंत भरतिया बने विजेता
NIDHI/DHANBAD
धनबाद। नवरात्रि के शुभ अवसर पर सुरमा सिटी स्थित किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के भव्य उद्घाटन समारोह में ग्राहकों के लिए खास आकर्षण का आयोजन किया गया। कंपनी की ओर से आयोजित स्कूटी गिफ्ट लकी ड्रा ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।
लकी ड्रा निकालने का कार्य सम्मानित अतिथियों द्वारा किया गया, जिनमें डॉ. आलोक, शशि माथा, प्रवीर राय और बाघमारा हरना चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मिथिलेश मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान स्टोर की ओर से एरिया ऑपरेशन मैनेजर राजू राय, स्टोर ऑपरेशन मैनेजर जिग्नेश भाई गौर एवं हेलीवाल परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।
सभी ग्राहकों की मौजूदगी में निकाले गए इस ड्रा में धनबाद के अनंत भरतिया विजेता घोषित हुए। स्कूटी जीतने पर उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी परिवार की ओर से विजेता को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी गई।
कंपनी प्रबंधन ने कहा कि ग्राहकों का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है और इस तरह के आयोजन उनके साथ रिश्ते को और मजबूत करते हैं। उद्घाटन अवसर पर स्टोर में आए ग्राहकों ने भी भव्य आयोजन और आकर्षक ऑफर्स की सराहना की।