| | | | | |

सीएसआर को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, बेलगड़िया आरएसपी कॉलेज में बच्चों को कराई जाएगी यूपीएससी की तैयारी

Spread the love

धनबाद। जिले में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन और समेकित विकास को लेकर आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास जैसे राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सीएसआर निवेश को प्रोत्साहित करने, पारदर्शिता सुनिश्चित करने और दीर्घकालिक प्रभाव वाली परियोजनाओं के चयन पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के साथ डुप्लिकेसी को रोका जाए और सीएसआर फंड का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए स्थानीय स्तर पर उपयोगी परियोजनाएं चलाई जाएं।

बैठक के दौरान बीसीसीएल, टाटा, ईसीएल मुगमा, हर्ल, डीवीसी मैथन, एसीसी समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने संस्थानों द्वारा CSR मद से किए जा रहे कार्यों की प्रस्तुति दी। प्रस्तुतियों में आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण एवं मरम्मत, पुलिस विभाग को बाइक, ट्रैफिक नियंत्रण हेतु बैरिकेड्स, दिव्यांगजनों को स्कूटी प्रदान करना, और सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग कक्षाएं शुरू करने जैसे जनकल्याणकारी प्रस्ताव शामिल थे।

उपायुक्त आदित्य रंजन ने बैठक के दौरान घोषणा करते हुए बताया कि बेलगड़िया स्थित आरएसपी कॉलेज में बच्चों को यूपीएससी की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग कराई जाएगी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं को सिविल सेवा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

उन्होंने कंपनियों को निर्देश दिया कि वे अपने सीएसआर कार्यों की समय-समय पर मॉनिटरिंग करें और उसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं, ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।

बैठक में जिला योजना पदाधिकारी मुकेश बावरी, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप समेत विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *