झारखंड टीएमसी अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मुख्तार अहमद का भाजपा सरकार पर तीखा हमला, बोले – “यूपी में नाम बदलने की राजनीति, विकास नहीं दिखता”
गाजीपुर/भदौरा – झारखंड प्रदेश ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार अहमद अपने निजी दौरे पर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के उसियां गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा।
मुख्तार अहमद ने कहा कि यूपी में इस समय सिर्फ नाम बदलने की राजनीति चल रही है, जबकि विकास का कोई नामोनिशान नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनता को सिर्फ ठगने का काम कर रही है। गांवों की हालत पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।
टीएमसी नेता ने भाजपा पर साम्प्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार आम जनता को आपस में बांटने का कार्य कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार बताए, बेरोजगारों के लिए अब तक क्या किया गया है? कितनों को रोजगार मिला है?
मुख्तार अहमद ने कहा कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और आने वाले समय में भाजपा को करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रचार और दिखावे से विकास नहीं होता, ज़मीनी हकीकत को स्वीकार करना और उस पर काम करना जरूरी है।
इस दौरान गांव के स्थानीय लोगों से मिलकर उन्होंने क्षेत्र की समस्याएं भी सुनी और भरोसा दिलाया कि तृणमूल कांग्रेस देशभर में आम जनता की आवाज बनकर खड़ी है।