राष्ट्रपति के आईआईटी-आईएसएम दौरे को लेकर उपायुक्त ने की तैयारियों की गहन समीक्षा
DHANBAD NEWS
धनबाद: आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में प्रस्तावित राष्ट्रपति के आगमन और कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने बुधवार को विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कार्यक्रम से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
वीवीआईपी प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था
उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम में राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित सभी अति विशिष्ट अतिथियों के लिए अलग-अलग लाइजनिंग ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जो उनकी सुविधा, सुरक्षा और समन्वय के लिए जिम्मेदार होंगे।
साथ ही कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल, एयरपोर्ट, काफिला (कारकेड), वाहन संचालन, ट्रैफिक मूवमेंट, रूट लाइनिंग, साफ-सफाई, मीडिया प्रबंधन, सेफ हाउस आदि के लिए भी एक-एक नोडल पदाधिकारी तैनात किए जाएंगे, ताकि हर पहलू पर पूरी नजर रखी जा सके।
कंट्रोल रूम और अन्य व्यवस्थाएं
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी मेहमानों के आवासन, आवागमन व अन्य सुविधाओं का समुचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश भी दिया गया।
इसके अलावा स्टेज, सेफ हाउस, डी-एरिया, ग्रीन रूम, प्रवेश एवं निकास द्वार, और आपात स्थिति में फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस की व्यवस्था पर भी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।
रूट लाइन और सुरक्षा की कड़ी निगरानी
उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग, पीएचईडी, भवन प्रमंडल, नगर निगम सहित सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बनाकर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक की रूट लाइन का सूक्ष्म निरीक्षण करने को कहा।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने डीएसपी सीसीआर, डीएसपी मुख्यालय-1, और डीएसपी ट्रैफिक को निर्देश दिया कि वे एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक के गोलचक्कर, कट, स्पीड ब्रेकर इत्यादि का आज ही निरीक्षण कर लें, ताकि किसी प्रकार की बाधा न आए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन के अलावा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार
ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी
सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव
नगर आयुक्त रवि राज शर्मा
अपर समाहर्ता विनोद कुमार
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद
अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार
डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन
तथा अन्य विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।