झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी, कहा गया – “24 घंटे में उड़ा देंगे”
RAJESH KUMAR /RANCHI
रांची – झारखंड की राजनीति में उस वक्त सनसनी फैल गई जब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को गुरुवार देर रात मोबाइल नंबर 7903928578 से जान से मारने की धमकी मिली। कॉल करने वाले ने मंत्री से कहा, “तुमको 24 घंटे में उड़ा देंगे।” इस गंभीर धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हाफिजुल से मिलने के दौरान आया धमकी भरा कॉल
घटना उस वक्त की है जब डॉ. इरफान अंसारी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिजुल हसन से मिलने उनके आवास पर गए थे। हाफिजुल हसन की आगामी हृदय सर्जरी को लेकर वे हालचाल जानने पहुंचे थे। उसी दौरान देर रात उन्हें यह धमकी भरा फोन कॉल आया।
मंत्री ने दी जानकारी, SSP से की शिकायत
डॉ. इरफान अंसारी ने फोन आने के तुरंत बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के एसएसपी से संपर्क किया और आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि वह इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, लेकिन यह मामला सिर्फ व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की सुरक्षा से जुड़ा है।
सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस नंबर से धमकी दी गई है, उसकी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। साइबर सेल और टेक्निकल टीम को मामले की जांच में लगा दिया गया है।
विपक्ष की प्रतिक्रिया और राजनीतिक हलचल
घटना के सामने आने के बाद विपक्ष ने राज्य सरकार से मंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है, वहीं सत्ता पक्ष ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है।
मंत्री ने जताया संकल्प
डॉ. इरफान अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा मैं जनता की सेवा कर रहा हूं और करता रहूंगा। ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है, और मुझे उम्मीद है कि दोषी जल्द पकड़े जाएंगे।