अभाविप से सैकड़ों कार्यकर्ता आजसू छात्र संघ में हुए शामिल, हुआ भव्य मिलन समारोह
धनबाद– आज हिरक रोड स्थित ब्लू इन होटल में आजसू छात्र संघ द्वारा एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आजसू छात्र संघ की सदस्यता ग्रहण की। समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विकास कुमार ने की जबकि संचालन जिला महासचिव नितेश महतो ने किया।
इस मौके पर आजसू छात्र संघ के प्रदेश महासचिव विशाल महतो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने सभी नव-शामिल कार्यकर्ताओं को आजसू का पट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया और संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
विशाल महतो ने कही बड़ी बात
विशाल महतो ने कहा,”आज सैकड़ों की संख्या में अभाविप के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं ने आजसू छात्र संघ का दामन थामा है। आने वाले एक महीने के भीतर बीबीएमकेयू से जुड़े सभी कॉलेजों में छात्र इकाइयों का गठन कर दिया जाएगा। साथ ही सदस्यता अभियान हर महाविद्यालय में चलाया जाएगा।”
किशोर झा के नेतृत्व में हुआ शक्ति प्रदर्शन
इस आयोजन में अभाविप के पूर्व महानगर मंत्री किशोर झा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का आजसू छात्र संघ में शामिल होना एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है। किशोर झा ने कहा, “आजसू छात्र संघ छात्रों की समस्याओं को सबसे मुखरता से उठाने वाला संगठन है। विश्वविद्यालय स्तर से लेकर कॉलेज स्तर तक हर मुद्दे पर लड़ने की ताकत इस संगठन में है। इसी भावना से प्रभावित होकर हम सभी ने आजसू से जुड़ने का निर्णय लिया।”
शामिल हुए प्रमुख कार्यकर्ता
इस सदस्यता समारोह में शामिल होने वालों में झरिया से विनेश वर्मा, पी. के. रॉय कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष राजवर्धन सिंह, बलियापुर कॉलेज से ओम प्रकाश सिंह, कतरास नगर से रौनक चौहान, सिमरन कुमारी, नैना सिंह, अनिता महतो, सोनम कुमारी, जान्हवी हांसदा, प्रियंका कुमारी, सिम्मी कुमारी, हनशिका कुमारी, साक्षी कुमारी, किशले कुमार, जय कुमार, आयुष यादव, अंशु कुमार, क्रिश कुमार, विशाल यादव, राहुल महतो, रंजन यादव, सागर सिंह मुंडा, पीयूष सिंह, हर्ष केशरी, दिव्यांशु सिंह, अभिनव सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।
आजसू की ओर से रहे कई पदाधिकारी मौजूद
आजसू छात्र संघ की ओर से कार्यक्रम में छात्र नेता विक्की कुमार, विश्वविद्यालय संयोजक सुदामा महतो, जिला वरीय उपाध्यक्ष राज हाजरा, भोला पासवान, बंटी हारी, रवि महतो, मनीष महतो, मधुसूधन सोरेन, बाबूलाल महतो, सोनू कर्मकार, अभिषेक सिंह, सचिन चंद्रवंशी, विजय महतो, कीर्ति गोप, प्रेम कुमार, आदित्य महतो सहित दर्जनों नेता मौजूद थे।
इस आयोजन के माध्यम से आजसू छात्र संघ ने न सिर्फ अपनी ताकत का परिचय दिया बल्कि आने वाले छात्र संघ चुनावों को लेकर भी अपनी तैयारी का संकेत दे दिया है।