शिवदीप लांडे ने बनाई ‘हिंद सेना पार्टी’, बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान
BIHAR NEWS
पटना: चर्चित और लोकप्रिय पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अब राजनीति में उतरने का निर्णय लिया है। उन्होंने अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘हिंद सेना पार्टी‘ के गठन की घोषणा की और साथ ही बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया।
शिवदीप लांडे ने साफ शब्दों में कहा, “उम्मीदवार कोई हो, चुनाव तो मैं ही लड़ूंगा।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी पार्टी जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर काम करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बैंकिंग वोट नहीं, बल्कि विश्वास की राजनीति करेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लांडे ने अपनी पार्टी की विचारधारा को स्पष्ट करते हुए कहा कि बिहार में नई राजनीति की शुरुआत की जरूरत है – एक ऐसी राजनीति जो लोगों के बीच भरोसे और सेवा के आधार पर खड़ी हो, न कि जातीय और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पर।
इस अवसर पर उनकी पत्नी भी उनके साथ मंच पर मौजूद थीं, जिससे यह संकेत भी गया कि उनका यह फैसला पारिवारिक समर्थन से लिया गया है।
शिवदीप लांडे लंबे समय तक अपनी ईमानदार और कड़क छवि वाले पुलिस अधिकारी के रूप में लोकप्रिय रहे हैं। युवाओं में खासा प्रभाव रखने वाले लांडे के राजनीति में प्रवेश को लेकर चर्चाएं काफी समय से चल रही थीं, जो अब सच साबित हुई हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि लांडे का यह कदम बिहार की सियासी समीकरणों को नया मोड़ दे सकता है, खासकर युवाओं और शहरी मतदाताओं के बीच उनका प्रभाव देखने लायक हो सकता है।