| | | | | |

दिव्यांग बच्चों के लिए जीवन ज्योति विद्यालय में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Spread the love

DHANBAD NEWS

धनबाद: रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में आज एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहल के तहत केयर नेत्रम एवं गुड विजन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में विद्यालय के सभी 70 दिव्यांग बच्चों की नेत्र जांच की गई।

शिविर का उद्देश्य बच्चों की दृष्टि स्वास्थ्य का परीक्षण करना और जरूरतमंद बच्चों को समय पर चश्मा उपलब्ध कराना रहा। जांच शिविर में विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों की टीम ने बच्चों की आंखों की संपूर्ण जांच की। प्राचार्या ने जानकारी दी कि जिन बच्चों को चश्मे की आवश्यकता पाई जाएगी, उन्हें संस्था की ओर से निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए जाएंगे।

विद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि “हमारे विद्यालय में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चे विभिन्न प्रकार की शारीरिक चुनौतियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनकी समग्र देखभाल हमारी प्राथमिकता है। नेत्र जांच शिविर बच्चों के स्वास्थ्य और शैक्षणिक प्रदर्शन दोनों के लिए महत्त्वपूर्ण है।”

उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय द्वारा समय-समय पर इसी तरह के स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है, ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी असुविधा से समय रहते बचाया जा सके।

इस नेक पहल के लिए रोटरी क्लब ऑफ धनबाद, केयर नेत्रम और गुड विजन इंडिया फाउंडेशन की सराहना की जा रही है। अभिभावकों और स्कूल स्टाफ ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों के जीवन में बड़ा सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *