किन्नरों के दो गुटों में मारपीट, तीन घायल, SNMMCH में भर्ती
धनबाद: धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाजार में किन्नर समुदाय के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें तीन किन्नर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया है।
घायल किन्नर रॉसी और किरण के अनुसार, वे तीन किन्नर—रॉसी, किरण और वर्षा—शक्तिपुंज एक्सप्रेस से धनबाद पहुंचे थे। पुराना बाजार स्थित एक पान की दुकान पर वे पान खाने के लिए रुके, तभी अचानक मलीना नामक किन्नर अपने साथियों के साथ वहां पहुंची और तीनों पर हमला कर दिया। इस हमले में तीनों को गंभीर चोटें आईं।
घायलों ने बताया कि उन्हें मारपीट की असल वजह की जानकारी नहीं है। हालांकि, स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह झगड़ा नेग वसूली को लेकर सीमा विवाद के कारण हुआ। इस विवाद के चलते दोनों गुटों में तनाव पहले से बना हुआ था, जो इस हिंसक झड़प में बदल गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
इस झगड़े के चलते पुराना बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय दुकानदार और राहगीर सहम गए। मारपीट के दौरान काफी हंगामा हुआ, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई।