धनबाद मंडल में डीजल पंप हाउस के विद्युतीकरण की मांग तेज
रेल कर्मचारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा
धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) के केंद्रीय अपर महामंत्री एवं वर्किंग कमिटी सदस्य (एआईआरएफ) मो. जियाउद्दीन ने धनबाद मंडल के तीनों शाखा पदाधिकारियों के साथ वरीय मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) संजीव कुमार से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान उन्होंने रेल कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को अधिकारी के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने से रेलवे कॉलोनियों और सर्विस बिल्डिंग्स में डीजल पंप के जरिए पानी की आपूर्ति होती आ रही है। आए दिन इन पंपों में खराबी आती रहती है, जिससे कर्मचारियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है।
मो. जियाउद्दीन ने बताया कि अपने पीएनएम प्रभारी कार्यकाल के दौरान उन्होंने इस मुद्दे को उठाया था, जिसके बाद कुछ जगहों पर डीजल पंप की जगह इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई। हालांकि, अभी भी लातेहार, मैकलुस्कीगंज, हजारीबाग रोड और पारसनाथ सहित कई स्थानों पर इलेक्ट्रिक मोटर नहीं लगाई गई है। उन्होंने इस ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए जल्द समाधान की मांग की, जिस पर अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इसके अलावा, गर्मी के मौसम को देखते हुए रेलवे कॉलोनियों में निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखने, सभी रनिंग रूम को पूरी तरह वातानुकूलित करने और विद्युत सामान्य विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी को दूर करने के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। स्थानीय समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा कर समाधान की मांग उठाई गई।