झारखंड कैबिनेट की बैठक में 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर, सीएम ने महंगाई और सामाजिक समरसता पर दिया जोर
रांची। झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें कुल 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए राज्य में हाल में संपन्न हुए त्योहारों पर जनता को शुभकामनाएं दी और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की बात कही।
सीएम सोरेन ने कहा, “राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए गए, यह हमारे सामाजिक ताने-बाने की मिसाल है। सभी लोग अपनी आस्था और परंपरा के अनुरूप त्योहार मना रहे हैं। इसे अक्षुण्ण बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।”
महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरा
महंगाई के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था जिस स्थिति में है, उस पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर बोलने से पहले कहा कि इस समय अधिक जरूरी है कि आमजन से जुड़ी महंगाई जैसे मुद्दों पर संसद और समाज में विमर्श हो।
वहीं, झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “हमें अच्छे दिन नहीं चाहिए, हमारे पुराने दिन लौटा दीजिए। महंगाई अगर अच्छे दिन हैं, तो हम अपने पुराने दिन ही वापस चाहते हैं।” उन्होंने केंद्र सरकार पर हिंदुत्व और पाकिस्तान जैसे मुद्दों के सहारे जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया।
पेयजल विभाग में घोटाले की बात स्वीकार
पेयजल विभाग में हुए घोटाले को लेकर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने स्पष्ट किया कि मामला विधानसभा में आ चुका है और कई अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है। उन्होंने कहा कि, “जो भी दोषी होंगे, उन पर जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”
निजी स्कूलों की मनमानी पर मंत्री ने जताई नाराजगी
रांची के लोआडीह स्थित कार्मेल स्कूल द्वारा फीस वृद्धि को लेकर हुए अभिभावकों के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि निजी स्कूलों को 2017 में निर्धारित SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) का पालन करना चाहिए। उन्होंने स्कूलों की मनमानी को “गलत परंपरा” करार दिया और इसे तत्काल रोकने की आवश्यकता बताई।