1140 लीटर शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, कीमत लगभग ₹8 लाख
चंदौली/डीडीयू। पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के डीडीयू मंडल के मानसनगर पोस्ट पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (RPF), अपराध आसूचना शाखा (CIB) डीडीयू और थाना सैयदराजा पुलिस ने ऑपरेशन सतर्क के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त कार्रवाई में 1140 लीटर (121 पेटी) देसी व विदेशी शराब की भारी खेप बरामद की गई है, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹8 लाख आँकी गई है। साथ ही एक शातिर तस्कर को भी मौके से दबोच लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई के दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सैयदराजा–कर्मनाशा स्टेशनों के बीच नौबतपुर (उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा क्षेत्र) से बड़ी खेप में शराब बिहार भेजी जानी है।
सूचना की पुष्टि होते ही RPF पोस्ट मानसनगर, CIB डीडीयू और थाना सैयदराजा पुलिस की संयुक्त टीम ने DFCCIL लाइन के किलोमीटर संख्या 93/24 पर घेराबंदी कर दी।
करीब सुबह 3:15 बजे, जैसे ही एक खाली मालगाड़ी रुकी, टीम ने दबिश दी। इस दौरान तस्करी की खेप लोड करते हुए रंजीत कुमार यादव (पुत्र बृहस्पति यादव, ग्राम जवड़ा महासू, थाना अंबा, जिला औरंगाबाद, बिहार) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अंधेरे और प्राकृतिक अवरोध का फायदा उठाकर कई अन्य तस्कर भागने में सफल रहे।
बरामदशुदा 42 बोरियों में रखी गई 121 पेटी (1140 लीटर) शराब और गिरफ्तार आरोपी को थाना सैयदराजा लाया गया। जहाँ आरोपी रंजीत यादव सहित चार फरार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 249/25, दिनांक 30.08.25, धारा 60/63 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस सराहनीय कार्रवाई में निम्न अधिकारियों और कर्मियों का योगदान रहा—
प्रभारी निरीक्षक, पोस्ट मानसनगर – मो. शाहिद खान
सीआईबी प्रभारी निरीक्षक, डीडीयू
उप निरीक्षक – इन्द्र कुमार, राजेश कुमार चंद, संदीप कुमार
सहायक उप निरीक्षक – हृदय नारायण, योगेंद्र बहादुर सिंह
एवं अन्य स्टाफ
शराब माफियाओं पर करारा प्रहार
रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बिहार में शराब की तस्करी रोकने के लिए ऐसे ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे और फरार तस्करों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।