श्मशान घाट विवाद को लेकर तनाव, मारपीट व पत्थरबाजी में 11 घायल

Spread the love

छपरा (बिहार):- छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में मंगलवार को श्मशान घाट की जमीन को लेकर पहले से चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई, जिसमें 11 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई।

गांव के जिस जमीन पर दशकों से शवों का अंतिम संस्कार किया जाता था, उसे एक व्यक्ति ने अपनी निजी जमीन बताकर शव जलाने से रोक दिया। इसको लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। दो दिन पहले भी इसी मुद्दे पर विवाद हुआ था, जिसके विरोध में ग्रामीणों ने एनएच-227 पर शव रखकर पांच घंटे तक प्रदर्शन किया था।

हिंसक झड़प में घायल लोगों में काशी नाथ राय, कुंती देवी, उमरावती देवी, प्रिंस कुमार, आदित्य कुमार, माला कुमारी, रीता देवी, रिजू कुमारी, रोहित कुमार राय, उदय कुमार शामिल हैं। वहीं, पुलिस वाहन के चपेट में आने से तेरस महंत भी घायल हो गए। सभी को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल महिला पुलिसकर्मी और एक ग्रामीण को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अमरनाथ, सीओ सुमंत कुमार, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह और थानाध्यक्ष अजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित करने में जुटे। हालांकि, ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस को वहां से वाहन लेकर निकलना पड़ा।

गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। प्रशासन मामले की जांच में जुटा है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *