सहयोग फाउंडेशन के नवरात्र डांडिया नाइट में मचेगा धमाल
धनबाद:-सहयोग फाउंडेशन की ओर से आगामी 29 सितंबर को धैया स्थित आमंत्रण में शाम चार बजे से नवरात्र डांडिया नाइट का आयोजन किया गया है. फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू तिवारी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की डांडिया नाईट में भाग लेने के लिए अब तक करीब एक सौ से अधिक महिलाएं और युवतियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी है.27 सितंबर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है.
उन्होंने बताया कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे जिसमे महिलाओं और बच्चियों की टीम दुर्गपुजा के ऊपर नाट्य प्रस्तुत करेंगी.
साथ ही सम्मान समारोह भी होगा.महिलाओं को रिटर्न गिफ्ट भी दिया जाएगा.डीजे की धुन पर डांडिया का आयोजन होगा। कार्यक्रम में जॉली छाबड़ा उनकी टीम मुख्य रूप से परफॉर्मेंस करेगी.
नीतू तिवारी ने बताया कि सहयोग फाउंडेशन विगत चार साल से धनबाद और आसपास के क्षेत्र में सामाजिक कार्य कर रही है। सुदूरवर्ती क्षेत्र में बच्चों को शिक्षा संबंधी सामग्री उपलब्ध कराना, कंबल वितरण, समय – समय पर गरीबों को भोजन कराना सहित अन्य कार्य किया जाता रहा है।
फाउंडेशन हाल ही में मदर्स डे, फादर्स डे और श्री कृष्ण जन्मोत्सव सह खाटू श्याम महोत्सव जैसे सफल आयोजन किए थे। इस बार भी डांडिया का विशाल आयोजन किया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रीति रॉय, लक्ष्मी, खुशबू, तनुश्री, रंजना सिंह, किरण रॉय, अर्चना सिन्हा, रितु गुप्ता, सहित अन्य सदस्य मौजूद थीं.