अमेरिका दौरे में गए राहुल गाँधी के एक बयान से भाजपा को मिला दाव,हरदीप सिंह पुरी व जगदंबिका पाल आये सामने
देश /विदेश :- इन दिनों लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं.कई कार्यक्रमों में शिरकत भी कर रहे हैं.कार्यक्रमों में राहुल गाँधी के दिए बयान मिडिया में सुर्खियां बन रही है जिसपर भाजपा भी खूब दाव खेल रही है.
टेक्सास में राहुल गाँधी के बयान की हो रही चर्चा पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और गिरिराज सिंह ने जवाब दिया था और अब वॉशिंगटन डीसी में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी के दिए गए बयानों पर हुए हंगामे के बाद बयानों का जवाब देने के लिए बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पार्टी नेता जगदंबिका पाल सामने आए हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि वो संसद में प्रधानमंत्री (मोदी) को सामने से देखते हैं और कह सकते हैं कि ‘56 इंच, भगवान से सीधे संपर्क जैसे मोदी के आइडिया अब सब जा चुके हैं और ये अब इतिहास बन चुके हैं.’वॉशिंगटन डीसी में इंडियन ओवरसीस कांग्रेस के एक कार्यक्रम में राहुल गाँधी बोल रहे थे.