सिंदरी में त्रिकोणीय मुकाबला, किसके सर सजेगा ताज
कन्हैया कुमार /धनबाद धनबाद. झारखण्ड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है. राज्य में दो चरणों 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव है. धनबाद में दूसरे चरण में चुनाव होगा. धनबाद के सिंदरी विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. एक तरफ भाजपा से विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी मैदान…