हिलटॉप राइजिंग आउटसोर्सिंग में अवैध ब्लास्टिंग से पांच मकान क्षतिग्रस्त, बड़ी दुर्घटना टली
धनबाद/कतरास – धनबाद के मोदीडीह कोलियरी अंतर्गत हिलटॉप राइजिंग आउटसोर्सिंग परियोजना में तेतुलमुड़ी कॉलोनी के पास भारी विस्फोट (हेवी ब्लास्टिंग) से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। विस्फोट के कारण पांच मकानों की दीवारें, छतें और प्लास्टर गिर गए, जिससे दो मकानों में रखे टीवी, बर्तन, अनाज और अन्य घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गए। बाल-बाल बचे…