जमुई में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, जदयू प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा दावा
जमुई (बिहार) : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। जमुई में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 2025 में एनडीए 225 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल करेगा।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह भ्रष्टाचारी परिवार है और सभी को पता है कि इन्हें कौन सा “रत्न” मिलना चाहिए। उन्होंने इस पर ज्यादा कुछ बोलने से इनकार कर दिया।
महाकुंभ को लेकर लालू यादव की टिप्पणी पर हमला बोलते हुए कुशवाहा ने कहा कि लालू यादव का भक्ति और आस्था से कोई लेना-देना नहीं है। वे सिर्फ वोट की राजनीति के लिए बयानबाजी करते रहते हैं, लेकिन जनता उन्हें इस बार सबक सिखा देगी।
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उमेश कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया और कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार एक बार फिर मजबूती से बनेगी।