विधायक जयराम महतो की जान को खतरा, जेएलकेएम ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, Z सुरक्षा की मांग
रांची/डुमरी: झारखंड की राजनीति में सक्रियता के साथ अपनी मजबूत पहचान बना चुके डुमरी विधायक और जेएलकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) पार्टी के अध्यक्ष जयराम महतो की जान को खतरा बताया जा रहा है। इसे लेकर पार्टी के केंद्रीय सचिव राजदेश रतन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखते हुए जयराम महतो को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
राजदेश रतन, जो हाल ही में राजधनवार विधानसभा सीट से जेएलकेएम के उम्मीदवार भी रहे हैं, ने पत्र में लिखा है कि विधायक जयराम महतो लगातार जनहित के मुद्दों को मुखरता से उठाते रहे हैं। अवैध खनन, भ्रष्टाचार और माफिया तंत्र के खिलाफ उनकी बेबाक आवाज ने कई प्रभावशाली और आपराधिक तत्वों को परेशान किया है, जिससे उनकी जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि जयराम महतो को बीते कुछ समय में कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, जिनकी शिकायतें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय से अपील की गई है कि वह तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करे ताकि वे निडर होकर जनसेवा कर सकें।
राजदेश रतन ने कहा कि जयराम महतो केवल एक विधायक ही नहीं, बल्कि राज्य के उन चुनिंदा जनप्रतिनिधियों में से हैं जो जनता की समस्याओं को लेकर सड़क से विधानसभा तक संघर्ष करते हैं। ऐसे नेता की सुरक्षा को लेकर सरकार को जिम्मेदारी दिखानी चाहिए।
इस बीच जेएलकेएम पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भी इस मुद्दे को लेकर चिंता देखी जा रही है। पार्टी ने कहा है कि अगर सुरक्षा नहीं दी गई तो वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।