महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब है चुनाव

Spread the love
दिल्ली :- चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को चुनाव होंगे. वहीं झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
इन दोनों राज्यों में चुनाव के नतीजे एक साथ ही आएंगे. 23 नवंबर को दोनों राज्यों   में मतगणना होगी.
महाराष्ट्र में 145 और झारखण्ड में 42 सीट लेनेवाली पार्टी या गठबंधन दल बना सकेगी सरकार
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए दलों को 145 सीटें चाहिए होंगी. वहीं झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 42 सीटों की जरूरत होगी.
48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव
दूसरी ओर 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की भी घोषणा हुई है.13 नवंबर को सभी 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. वहीं केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी. इसके अलावा 2 लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव होना है. दो चरणों में उपचुनाव होना है. केरल की वायनाड सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी तो वहीं महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
झारखण्ड में 13 और 20 नवंबर को चुनाव 
झारखंड में दो चरणों में मतदान होंगे. चुनाव आयुक्त के मुताबिक 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा.  चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है.
झारखण्ड में 2.6 करोड़ मतदादाता
झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जिसमें से 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 11.84 लाख है. झारखंड में 29,562 पोलिंग बूथ हैं.
झारखण्ड में 44 सीटें जनरल कैटेगरी की
झारखंड के 24 जिलों की 81 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इनमें से 44 सीटें जनरल कैटेगरी की हैं. तो वहीं एससी के लिए 9 सीटें आरक्षित हैं और एसटी कैटेगरी के लिए 28 सीटें आरक्षित हैं.
महाराष्ट्र में कुल 1,00,186 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *