| | | | | |

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 26 को धनबाद आएंगे, परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह को करेंगे संबोधित, तैयारी पूरी

Spread the love

कन्हैया कुमार /धनबाद

धनबाद(झारखंड) :- भारतीय जनता पार्टी के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल (पूर्वी) की परिवर्तन यात्रा का समापन 26 सितंबर को धनबाद में होगा। इस परिवर्तन यात्रा का समापन समारोह धनबाद के गोल्फ मैदान में आयोजित है.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। दोपहर ढाई बजे के करीब उनका आगमन गोल्फ ग्राउंड में होगा.इस समापन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश,

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय, सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा, पूर्व सांसद पीएन सिंह, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह सहित अन्य स्थानीय नेता मौजूद रहेंगे।

 

इस परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह को लेकर गोल्फ ग्राउंड में चल रही तैयारियों का जायजा लेने विधायक राज सिन्हा, पूर्व सांसद पीएन सिंह समेत कई पदाधिकारी पहुंचे.

 

समारोह में करीब दस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. समारोह के लिए बनाये जा रहे पंडाल की लम्बाई 380 फिट चौड़ाई 120 फिट है.इसके अलावे 60 -30 का मंच तैयार किया जा रहा है.

 

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएसपी विधि व्यवस्था, ट्रैफिक डीएसपी समेत धनबाद थाना प्रभारी नें आवश्यक जानकारी ली. पार्किंग को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए. ट्रैफिक डीएसपी नें बताया कि रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर ट्रैफिक रूट प्लान भी तैयार किया जा रहा है.

 

गोल्फ ग्राउंड में आयोजित समारोह में धनबाद, बागमारा और झरिया विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी कार्यकर्ता और नेता भाग लेंगे. इसके अलावा आम लोग भी शामिल होंगे. विधानसभा चुनाव से पहले इस परिवर्तन यात्रा को पार्टी ने गंभीरता से लिया है। इसके तहत पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो और आम सभाएं आयोजित कर रही है.

 

परिवर्तन यात्रा 26 सितंबर को धनबाद महानगर में प्रवेश करेगी. इस बीच महुदा, केंदुआ समेत कई जगहों पर स्वागत समारोह होगा. परिवर्तन यात्रा में शामिल कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में बैंकमोड़ से गोल्फ ग्राउंड पहुंचेंगे. यात्रा मार्ग और शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर होर्डिंग-बैनर लगाए जा रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *