मयूर शेखर झा के परिवर्तन यात्रा में युवाओं का उत्साह व जोश मूसलाधार बारिश पर पड़ा भारी, सैकड़ों युवा यात्रा का गवाह बने
धनबाद (झारखंड) :- गुरुवार को युवा नेता मयूर शेखर झा के बरमसिया परिवर्तन यात्रा में युवाओं का जोश मूसलाधार बारिश पर भारी पड़ा.बारिश के बीच उत्साह के साथ बरमसिया के युवा इस परिवर्तन यात्रा का हिस्सा बने तथा मयूर शेखर झा के बेहतर धनबाद विकसित धनबाद के परिकल्पना को साकार देने में अपनी भूमिका निभाई….